डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। सेलिब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं है। वहीं सलमान खान के घर पर भी कोरोना संक्रमण का कहर बरस चुका है। सलमान की बहन अर्पिता खान भी कोरोना का शिकार हो चुकी है और इस बात की जानकारी अर्पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पर दी है।
क्या अलवीरा भी थी संक्रमित ?
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता कोरोना संक्रमिता थी।
- लेकिन दैनिक भास्कर के अनुसार, सलमान ने यह बात कन्फर्म कर दी कि अर्पिता को जरूर कोरोना संक्रमण हुआ था, लेकिन वे अब पूरी तरह ठीक हैं।
- ये सारी खबरें सामने आने के बाद सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात को कन्फर्म किया कि वे पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव थीं और अब ठीक हैं।
- अर्पिता ने लिखा है- मैं अप्रैल की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि मैं एसिम्प्टोमैटिक थी। लेकिन मैंने सभी प्रोटोकॉल और गाइडलाइन्स का पालन किया। और भगवान का शुक्र है कि अब मैं कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हूं और अब तक ठीक हूं। सुरक्षित रहें, मजबूत रहें और पॉजिटिव रहें।
- हालांकि 31 साल की अर्पिता के दो छोटे बच्चे भी हैं।
- बता दें कि, सलमान खान की फैमिली में पिता सलीम, सलमा खान, अरबाज खान और सलमान खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है।
- काम की बात करें तो सलमान की फिल्म 'राधे' ईद पर रिलीज होने वाली है। जिसके लिए वे डिजिटली प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी भी नजर आएंगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RIizxc
0 Comments