Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Xiaomi Mi 11 सीरीज 29 मार्च होगी लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) आगामी स्मार्टफोन सीरीज Mi 11 (एमआई) को लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा कर दिया है। कंपनी Mi 11 सीरीज को 29 मार्च को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। 

सामने आई​ रिपोर्ट्स के अनुसार Mi 11 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इनमें Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और Mi Lite शामिल हैं। आइए जानते हैं इनसे जुड़ी रिपोर्ट्स के बारे में...

Boat Airdopes 621 ईयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

लॉन्चिंग डिटेल
Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और Mi Lite की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके अनुसार Mi 11 सीरीज को 29 मार्च को 
एक वचुर्अल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। 

यही नहीं इस इवेंट में शाओमी अपने कई नए प्रोडक्ट को भी लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स के नाम की जानकारी नहीं दी है। हालांकि लीक्स व टीजर के मुताबिक इस इवेंट में Mi Band 6 को भी पेश किया जाएगा। 

Motorola ने लॉन्च किया Moto G50 स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

Mi 11 सीरीज संभावित फीचर्स
लीक्स के अनुसार Mi 11 सीरीज में बेहतर फोटोग्राफी के लिए  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ​मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra में Samsung ISOCELL ब्राइट GN2 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 

इस सीरीज में शामिल Mi 11 Lite में स्नैपड्रेगन 775G प्रोसेसर दिया जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह कंंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। 



 Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Xiaomi Mi 11 series will be launch on March 29, company gave information
.
.
.



Post a Comment

0 Comments