डिजिटल डेस्क,मुंबई। कियारा आडवाणी का फोटोशूट करने वाले फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने इस बार परिणीति चोपड़ा को अपना मॉडल बनाया है। वैसे परिणीति इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से काफी व्यस्त है लेकिन इसके बावजूद उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई,जिसे वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा। दरअसल, ये फोटो डब्बू रतनानी ने खींची है।
देखिए, परिणीति की फोटो
- डब्बू रतनानी ने परिणीति चोपड़ा की शानदार फोटो खींची है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
- परिणीति चोपड़ा इस तस्वीर में बिना कपड़ों के एक कचरे की पेटी में लेटे नजर आ रही है।
- इस फोटो को परिणीति चोपड़ा ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
- देखने में परिणीति चोपड़ा की ये फोटो काफी क्रिएटिव है। फोटो में परिणीति पेटी में बड़े आराम से लेटी दिख रही है और कैमरे की ओर देखती नजर आ रही है।
- डब्बू रतनानी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हिच योर वैगन टू ए स्टार' यानी अपनी गाड़ी को सितारों तक खींचो।
- बता दें, डब्बू रतनानी ने इससे पहले एक्ट्रेस कियारा अडवाणी की फोटो क्लीक की थी,जो कि खूब वायरल हुई थी। कियारा उस फोटो में पत्ते के पीछे छिपती नजर आ रही थी। इस तरह के फोटोशूट अक्सर डब्बू किया करते हैं और लोग उनको खूब पसंद भी करते है।
- परिणीति की अब तक इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rDwmS8
0 Comments