Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Birthday:73 साल की हुई बबीता, कपूर खानदान की बहू बनने के लिए छोड़ दी एक्टिंग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा बबीता कपूर आज 73 साल की हो गई है। गुजरे जमाने की इस अदाकारा ने अपनी एक्टिंग के दम पर बहुत से फिल्में की लेकिन कपूर खानदान की बहू बनने के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। बबीता ने राज कपूर के बेटे और एक्टर रणधीर कपूर से शादी की और दो बेटियों को जन्म दिया, जिनका नाम हैं करिश्मा कपूर और करीना कपूर। अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाने के लिए बबीता ने कड़ी मशक्कत की थी, क्योंकि कपूर खानदान की महिलाओं को एक्टिंग करने की इजाजत नहीं थी। 

बबीता कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें

  • बबीता कपूर का जन्म 1948 में हुआ था। 
  • बबीता के पिता हरि शिवदासानी सिंधी थे, तो मां एक फ्रेंच महिला थीं। 
  • अपने फिल्मी करियर में बबीता ने 19 फिल्मों में काम किया।
  • बबीता ने साल 1966 में फिल्म 'दस लाख' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • बता दें कि, बबीता कपूर के पिता हरि शिवदसानी भी एक अभिनेता थे।
  • बबीता ने 'श्रीमान एक श्रीमति', 'हसीना मान जाएगी', 'फर्ज', 'बनफूल', 'एक हसीना दो दीवाने', 'तुमसे अच्छा कौन है', 'कब क्यों और कहां', 'पहचान व कल आज' और 'कल' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
  • बबीता के हिट गानों में 'आओ हुजूर', 'कजरा मोहब्बत वाला', 'बेखुदी में सनम', 'तुमसे अच्छा कौन है', 'जनम जनम का साथ', 'भंवरे की गुंजन' आदि शामिल हैं।
  • साल 1969 में रणधीर कपूर और बबीता की मुलाकात फिल्म संगम के सेट पर हुई थी।
  • दोनों ने एक-दूसरे को लगभग दो साल तक डेट किया।
  • 6 नवंबर 1971 को बबीता ने रणधीर कपूर से शादी कर ली। 
  • 1974 में बबीता ने करिश्मा कपूर को जन्म दिया और साल 1980 में उन्होंने दूसरी बेटी करीना कपूर को जन्म दिया।
  • आपसी अनबन की वजह से बबीता और रणधीर अलग रहने लगे लेकिन दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Babita is celebrating her 73rd birthday
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3v3yfJJ

Post a Comment

0 Comments