Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Birthday:टीवी शो में अरिजीत सिंह को गाते देखकर भंसाली ने दिया था अपनी फिल्म में गाने का मौका

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अरिजीत सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बलबूते उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है। एक से बढ़कर एक बैक टू बैक हिट गाने गाए और लोगों का दिल जीत लिया। अरिजीत सिंह ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’से की लेकिन वो ये शो जीत नहीं पाए थे। बता दें कि, सबसे पहले मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अरिजीत को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया था। भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म सांवरिया के लिए गाना ‘यूं शबनमी’रिकॉर्ड करवाया था। लेकिन बाद में स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किया गया और अरिजीत का गाना कभी रिलीज नहीं हुआ।

अरिजीत सिंह की कुछ खास बातें

  • अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 में मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल में हुआ था। 
  • अरिजीत के पिता पंजाबी और उनकी मां बंगाली हैं। 
  • अरिजीत ने राजा बिजय सिंह हाईस्कूल और श्रीपत सिंह कॉलेज से पढ़ाई की। 
  • अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत तबला बजाने से की थी।
  • अरिजीत ने पहली बार टीवी शो ‘फेम गुरुकुल’में हिस्सा लिया।
  • शो में संजय लीला भंसाली ने अरिजीत को फिल्म 'सावरिया' में गाने का मौका दिया। 
  • अरिजीत ने बॉलिवुड में म्यूजिकल डेब्यू 2011 में मर्डर 2 से की।
  • अरिजीत को पहचान मिली फिल्म 'आशिकी 2' के गानों से।
  • अरिजीत ने बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 2014 में दूसरी शादी की।
  • अरिजीत ने पहली शादी एक रियलिटी शो में उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ की थी।
     


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
arijit singh birthday special know about his interesting facts
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dQzGp2

Post a Comment

0 Comments