Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर को नहीं मिल रही कोविड की दवा, 'कालीन भैया' ने की मदद

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में कोविड के मामले इतने तेजी से बढ़ रहे हैं कि, लोगों को दवाईयां के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसी दौरान एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अपने को-एक्टर मीलों दूर से कोविड की दवाइयां भेजी है। बता दें कि, एक्टर विनीत कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि,उन्हें कोविड की दवाइयां नहीं मिल पा रहीं हैं। इस ट्वीट को पढ़ते ही पंकज त्रिपाठी ने अपने दोस्त के लिए दवाई का इंतजाम कर दिया।

एक्टर विनीत कुमार ने किया शुक्रिया 

  • एक्टर विनीत कुमार ने दवाइयां मिलते ही पंकज त्रिपाठी का सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद किया है।
  • बता दें कि, विनीत ने ट्वीट किया था कि वो बनारस में हैं,जहां पर न तो कोविड टेस्ट हो पा रहा है और न ही दवा (Fabiflu) बाजार में मिल पा रही है। तो ऐसे में बीमार को क्या दूं?
  • दवा मिलने की जानकारी विनीत ने खुद ट्वीट कर दी। एक्टर ने लिखा कि, दवा मिल गई है और मदद करने के लिए धन्यवाद पंकज त्रिपाठी भाई। फिल्म में आपने मेरे किरदार को गोली मारी थी और असल जिंदगी में दवा (गोली) भिजवाई है।
  • पंकज त्रिपाठी और विनीत कुमार दोनों एक साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आ चुके है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actor pankaj tripathi sent medicine to his co actor vineet
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3tvvOzh

Post a Comment

0 Comments