Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दीया मिर्जा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, जल्द बनने वाली हैं मां

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा प्रेग्नेंट है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो शेयर करके दी है। दीया इस फोटो में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है और वो काफी खुश भी हैं क्योंकि एक्ट्रेस पहली बार मां बनने जा रही है। बता दें कि, दीया ने बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी रचाई थी।

देखिए, दीया का पोस्ट

  • दीया ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की है।
  • हाल ही में दीया अपने पति वैभव रेखी और उनकी बेटी समायरा रेखी के साथ हनीमून पर मालदीव गई थी। फोटो देख लग रहा है कि यह तस्वीर मालदीव की ही है। 
  • गुरुवार को दीया ने एक फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा कि,'सौभाग्य मिला है...धरती मां के साथ एक होने का...जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं...तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का..जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में ...पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।'
  • बता दें कि, दीया और वैभव ने दूसरी बार शादी की है। इससे पहले एक्ट्रेस ने साहिल संघा के साथ शादी की थी।
  • लेकिन 11 साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया और 2019 में दीया और साहिल अलग हो गए थे।
  • वहीं, वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। वैभव की एक बेटी भी है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dia Mirza is expecting her first child with husband Vaibhav Rekhi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rGW2wX

Post a Comment

0 Comments