डिजिटल डेस्क,मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और उनके बेटे आर्यन खान ने बुधवार को न्यूयॉर्क के लिए फ्लाइट पकड़ी हैं। इस दौरान दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछा कि, जब भी देश में मुसीबत आती हैं उस वक्त ये लोग विदेश भाग जाते है।
देखिए, गौरी खान और आर्यन का वीडियो
- शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क में अकेली हैं, जिसकी वजह से मां गौरी खान और भाई आर्यन खान उनके पास जाने के लिए बुधवार को न्यूयॉर्क की फ्लाइट पकड़ी है।
- उन्हें जाते हुए देखकर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा।
- लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि, ये लोग सिर्फ नाम के इंडियन हैं, मुसीबत आने पर ये लोग विदेश भाग जाते है। 'क्या लॉकडाउन सिर्फ आम लोगों के लिए है, ये लोग तो सारी दुनिया घूम रहे हैं।'
- बता दें कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्मों की शूटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस वजह से कई सेलिब्रिटी वैकेशन पर निकल गए है।
- हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ मालदीव वैकेशन पर गए हुए है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3tFH9Nv

.
0 Comments