Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

'जिस देश में गंगा रहता है' के फेम किशोर नांदलस्कर का कोरोना से निधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में गोविंदा की फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में काम कर चुके एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके पोते ने मीडिया को दी। कोरोनो वायरस से संक्रमित होने के बाद किशोर को कुछ दिनों पहले ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार दोपहर 12.30 बजे आखिरी सांसे लीं।

मराठी फिल्मों के थे बड़े स्टार

  • किशोर बॉलीवुड में काम करने के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम करते थे।
  • वो मराठी फिल्मों के बड़े स्टार थे। 
  • किशोर नांदलस्कर ने 40 नाटकों और 20 से अधिक सीरीज में भी काम किया।
  • वहीं उन्होंने 30 से अधिक मराठी फिल्मों में भी काम किया।
  • किशोर नांदलस्कर के‌ पोते अनीष ने बताया कि, कोविड सेंटर में भर्ती कराने से पहले उन्हें सांस लेने और बात करने में काफी तकलीफ थी। उनका ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम था। 
  • किशोर ने 'खाकी', 'सिंघम', 'जिस देश में गंगा रहती है' और 'वास्‍तव' जैसी हिंदी फ‍िल्‍मों में काम किया था।
  • बता दें कि, 2000 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्‍म 'जिस देश में गंगा रहता है' में किशोर ने 'सन्‍नाटा' का रोल किया था, जो आज भी लोगों को याद है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
bollywood actor kishore nandlaskar dies due to covid 19
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dyKI2a

Post a Comment

0 Comments