डिजिटल डेस्क,मुंबई। साल 2020 से प्रवासी मजदूरों और तमाम जरुरतमंदों के मसीहा सोनू सूद ने एक नई पहल की है। सोनू ने टेलिग्राम पर एक चैनल की शुरुआत की है, जिसके जरिए वो देशभर में जरुरतमंदों के लिए अस्पताल में बेड, दवाओं और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से बहुत से लोग एक्टर से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे थे, जिसको देखते हुए उन्होंने टेलीग्राम के साथ मिलकर एक चैनल की शुरुआत कर दी।
देखिए, सोनू का ट्वीट
- हाल ही में सोनू सूद कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
- एक हफ्ते के अंदर सोनू ने कोरोना को मात दे दी।
- जिसके बाद उन्होंने टेलीग्राम में एक नए चैनल की शुरुआत की है, ताकि सभी जरुरतमंदो की जानकारी एक जगह मिले।
- इसकी लॉन्चिंग की जानकारी सोनू सूद ने शनिवार को ट्विटर पर दी है और लिखा कि, 'अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे 'India Fights With Covid' पर हाथ से हाथ मिलाएंगे .. देश को बचाएंगे।'
अब पूरा देश साथ आएगा।
— sonu sood (@SonuSood) April 24, 2021
जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे
“India Fights With Covid “ पर
हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगेhttps://t.co/Qa5nxskuqk pic.twitter.com/UPzNuufYjA
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sU0nNT

.
0 Comments