Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिए, अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को जया और ऐश्वर्या ने देखने से क्यों किया इंकार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' रिलीज हो गई है लेकिन उनकी मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसे देखने से इंकार कर दिया है। इस बात का खुलासा अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। एक्टर ने कहा कि, इस फिल्म को मैंने फैमिली मेंबर्स को दिखाया था, लेकिन केवल मेरे पिता यानि कि अमिताभ बच्चन ने ही इसे देखी। वही अभिषेक के अनुसार, उनकी मां यानि कि जया थोड़ा अंधविश्वासी हैं।

Jaya Bachchan is shocked to hear these words for son-in-law Aishwarya Rai, Learn Why Aunt behaves – Granthshala News

क्या हैं वजह 

  • अभिषेक की फिल्म  'द बिग बुल' रिलीज हो गई है।
  • रिलीज होने के पहले एक्टर ने सभी घरवालों को अपनी फिल्म दिखाने की कोशिश की लेकिन उनकी मां और पत्नी ने इसे नहीं देखा।
  • अभिषेक ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'मेरी मां रिलीज से पहले मेरी फिल्में नहीं देखती हैं। वे इस मामले में थोड़ा अंधविश्वासी हैं।
  • फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने मेरे परिवार को ये फिल्म दिखाई है, लेकिन मेरी मां ने इसे देखने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के तोहफे के तौर पर वह फिल्म 9 तारीख को देखेंगी। मुझे विश्वास है कि वो मुझे सही रिव्यू देंगी।'
  • वही महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को देखकर अभिषेक की खूब तारीफ की है।
  • अभिषेक ने आगे कहा कि, ' मेरे परिवार के सभी लोगों ने फिल्म को खूब एन्जॉय किया और उन्हें ये फिल्म पसंद भी आई। पापा को भी फिल्म पसंद आई।
  • मैं पहले ही खुश हूं क्योंकि मेरे लिए जो मायने रखता है उसे ये फिल्म पसंद आई है।' मेरी मां कि तरह ही एश्वर्या ने भी फिल्म नहीं देखी है।ऐश्वर्या भी फिल्म रिलीज होने के बाद ही देखती हैं। 
  • आपको बता दें, 'द बिग बुल' स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्म में सोहम शाह, निकिता दत्ता और इलियाना डीक्रूज भी अहम किरदार में हैं। वही इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है

Amitabh Bachchan praises The Big Bull, Abhishek said, why Jaya-Aishwarya did not watch the film - Stuff Unknown



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor abhishek bachchan film not seen by jaya and aishwarya
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3d1Pxko

Post a Comment

0 Comments