डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने मालदीव वैकेशन से वापस लौट चुके है। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दोनों एक्टर्स मालदीव में छुट्टियां मनाने चले गए थे और रविवार शाम को वापस आ गए। बता दें कि, मालदीव जाने से पहले आलिया और रणबीर संक्रमित होकर ठीक हो चुके थे।
देखिए, रणबीर और आलिया को
- दोनों का ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का हैं, जहां उन्हें स्पॉट किया गया है।
- हालांकि एयरपोर्ट पर दोनों काफी अच्छे लग रहे थे। एक तरफ जहां रणबीर कपूर ब्लू जींस और ऑफ व्हाइट टीशर्ट में दिखे तो वहीं आलिया भट्ट शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में नजर आईं। साथ ही उन्होंने आर्मी स्टाइल जैकेट भी कैरी किया हुआ था।
- सबसे पहले रणबीर कपूर कोरोना संक्रमित हुए और फिर आलिया भट्ट। लेकिन दोनों जब बारी-बारी से नेगेटिव हुए तो छुट्टियां मनाने मालदीव निकल गए।
- हालांकि, कई स्टार्स मालदीव वैकेशन पर गए हुए है, जिन्हें लेकर देशभर आलोचनाएं हो रहीं क्योंकि एक तरफ देश मुसीबत झेल रहा है। तो दूसरी तरफ पैसे वाले लोग देश को ऐसी स्थिति में छोड़कर छुट्टियां मना रहे है।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणबीर और आलिया दोनों जल्द ही एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले है। बता दें कि, डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दोनों पहली बार दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gEoxtC
0 Comments