डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के फेमस स्टार किड और दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की है और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। हाल ही में बाबिल ने नेटफिल्कस की मूवी में डेब्यू करने की घोषणा की थी, जिसकी एक झलक महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल में साझा की थी।
देखिए, बाबिल का पोस्ट
- बाबिल ने अपने पिता और दिवंगत एक्टर इरफान के साथ अमिताभ की एक फोटो शेयर की है।
- इस तस्वीर में इरफान और अमिताभ एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे है।
- अमिताभ बच्चन के लुक को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, ये तस्वीर फिल्म पीकू के सेट पर क्लिक की गई थी।
- इस फोटो को शेयर करते हुए बाबिल ने एक स्पेशल नोट भी लिखा हैं।
- बाबिल ने लिखा कि, 'मैं आसानी से परेशान हो जाता हूं और फिर ये गुस्सा का आवेश बाहर निकालता हूं। फिर मुझे याद आया कि बाबा के फैन्स दयालुता और गर्मजोशी से भरे हुए हैं इसलिए नफरत को अनदेखा करो। एक दिन अनंत हिम्मत के साथ मैं इस लायक बन जाउंगा और फैन्स को गर्व महसूस होगा।'
- बाबिल ने इस नोट के बाद लिखा कि, एक दिन मैं आपके साथ काम करुंगा सर,,,,,अमिताभ बच्चन।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32yfLVI

.
0 Comments