डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बीती रात मालदीव से भारत वापस लौट गई है। एक्ट्रेस को उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। मुंबई वापस आते ही जाह्नवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी वैकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए माफी मांगी और वर्ल्ड अर्थ डे विश किया। जाह्नवी के इस पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
क्या लिखा जाह्नवी कपूर ने
- जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वैकेशन की कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं।
- जाह्नवी ने 3 तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें से एक तस्वीर में जाह्नवी समंदर के किनारे खड़ी सूरज को निहार रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहना है।
- फोटो पोस्ट करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'मुझे माफ करिए, आपने हमें इतना दिया लेकिन मैं उसकी कद्र नहीं कर पाई। मुझे माफ करिए हर उस सेकेंड के लिए, जब आपकी इतनी खूबसूरती को भूल गई। आप कभी भी उस धैर्य से पीछे नहीं हटी। आपने इंतजार किया कि हम देखभाल करेंगे, माफ करिए।' दरअसल जाह्नवी ने ये पोस्ट वर्ल्ड अर्थ डे पर लिखा है और पर्यावरण से माफी मांगी है।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही‘गुड लक जेरी’ और ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sJ4Oes

.
0 Comments