डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। हाल ही शनाया ने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,जिसमें वो बेली डांस करते हुए नजर आ रही है। शनाया के डांस को देखकर आपको भी लगेगा की वो बॉलीवुड में Launch होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखिए, शनाया कपूर का बेली डांस
- एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है।
- इस बात को डॉयरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए कंफर्म किया है।
- शनाया इन दिनों काफी चर्चा में है। वो कभी हॉट फोटोशूट कराती है तो कभी अपने दमदार डांस से सबको घायल कर देती है।
- एक्ट्रेस बनने से पहले शनाया एक डांसर हैं और बहुत अच्छी डांसर हैं।
- शनाया के बेली डांस को आए दिन लोग खूब पसंद करते है क्योंकि वो बहुत अच्छा डांस करती है।
- इस वीडियो में शनाया अपनी टीचर के साथ बेली डांस करती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए शनाया ने लिखा- 'फ्लोर वर्क सीखना हमेशा मेरे लिए एक चैलेंज रहा है!'
- शनाया कपूर को जल्द ही करण जोहर लॉन्च करने वाले है। शनाया जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। पिछले महीने, धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, उसके उत्साह , निश्चिंतता, लचीलता और चमक के साथ #ShanayaKapoor जल्द ही स्क्रीन पर कब्जा करने के लिए तैयार है, वह इस जुलाई में @Dharmamovies के साथ अपनी पहली फिल्म की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। फिल्म की घोषणा के लिए देखते रहो!
- बता दें कि, शनाया कपूर ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। इसके अलावा शनाया 'Fabulous Lives of Bollywood Wives' नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rJqvdT
0 Comments