डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 1' में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था, जिसकी वजह से दर्शकों को इस वेब सीरीज के सीजन-2 का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो गया है। जी हां 'द फैमिली मैन सीजन 2' की रिलीज डेट सामने आ चुका है। वहीं 19 मई को इसका ट्रेलर लांच कर दिया जाएगा। बता दें कि, सीजन-2 में मनोज बाजपेयी के साथ साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। 'द फैमिली मैन सीजन 2' को अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 जून को रिलीज किया जाएगा।
everyone is asking where is family man, but no one is asking how is family man pic.twitter.com/Qrd3xGcVnd
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 17, 2021
सीजन-2 से जुड़ी कुछ खास जानकारी
- बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, दूसरा सीजन 4 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
- हालांकि सीजन-2 को 12 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन सैफ अली खान स्टारर "तांडव" की वजह से मचे बवाल के कारण 'द फैमिली मैन 2' के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। फिर भी रिलीज डेट को लेकर हर महीनें कुछ न कुछ खबर आती थी और रिलीज डेट टल जाती थी, लेकिन अमेजन प्राइम पर इसके ट्रेलर की लांच डेट के साथ-साथ अब सीजन-2 के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसके बाद दर्शकों का इंतजार अब खत्म हुआ।
- वहीं अमेजन प्राइम इंडिया ने ट्वीट कर लिखा कि, हर कोई पूछा रहा है कि फैमिली मैन कहां है पर कोई नहीं पूछ रहा कि फैमिली मैन कैसा है।
- बता दें कि, इस सीरीज के साथ साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही है।
- 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन 20 सितम्बर, 2019 को रिलीज किया गया था। पहले सीजन में 10 एपिसोड थे। सीजन-2 में कितने होंगे ये सीरीज के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
- इस बात में कोई शक नहीं कि, पहले सीजन को देखने के बाद दर्शकों को सीजन-2 का लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ा है।
- इस वेब सीरीज की कहानी पर नजर डालें तो, एक जासूस श्रीकांत तिवारी की कहानी है, जिसके घरवालों को इस बात का अंदाजा तक नहीं हैं कि, वो करता क्या है और पूरे सीरीज में इस किरदार को निभाया हैं मनोज बाजपेयी ने।
- सीरीज के अन्य कलाकारों में शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरि भी काफी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रहे है।
- वहीं सीरीज के निर्देशकों राज और डीके ने इसका संगीत पिछली बार हिंदी सिनेमा के चर्चित संगीतकारों सचिन और जिगर से तैयार कराया था।
- इस बीच दर्शकों के बीच सीजन-2 को लेकर बज बना हुआ है, जिसे देखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर रहा है।
- अब अमेज़न प्राइम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से पूछा हैं कि,‘क्या दोपहर 1 बजे का शुभ महूर्त ठीक है? ‘फैमिली’ के दोस्तों के लिए पूछ रहे हैं’।
- प्राइम के पोस्टर के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ट्रेलर 19 मई को दोपहर 1 बजे रिलीज़ किया जा सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hBuk3r
0 Comments