Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Redmi Note 10S आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे ये शानदार ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Redmi (रेडमी) ने बीते सप्ताह अपने नए स्मार्टफोन Note 10S (नोट 10एस) को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 18 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्मार्टफोन की सेल अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। इस दौरान ग्राहकों को कई शानदार ऑफर मिलेंगे। 

आपको बता दें कि Redmi Note 10S एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है। जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। यह फोन डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और Shadow ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत

ऑफर्स
Redmi Note 10S की सेल के दौरान यदि ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस फोन पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। यही नहीं इस फोन को ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे।

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Infinix Hot 10S भारत में लॉन्च से पहले Flipkart पर हुआ लिस्ट

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Redmi Note 10S first sale today, will get these great offers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fuheSO

Post a Comment

0 Comments