Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Realme ने भारत में लॉन्च की किफायती 4K स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Realme (रियलमी) ने भारत में अपने नए 'किफायती' 4K स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी को कंपनी ने Realme TV 4K नाम दिया है। इस टीवी को दो स्क्रीन साइज में बाजार में उतारा है। खासियत की बात करें तो इस टीवी में बेहतर व्यूइंग के लिए Dolby Vision दिया गया है। यही नहीं यह टीवी वॉयस असिस्टेंट के आसान एक्सेस के लिए चार माइक्रोफोन से लैस है। इसमें Google Assistant सपोर्ट मिलता है। 

बात करें कीमत की तो, Realme TV 4K स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 50 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्ट टीवी की पहली सेल 4 जून दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर शुरू होगी।

Xiaomi ने लॉन्च की 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

Realme TV 4K स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्ट टीवी में 43-इंच व 50-इंच स्क्रीन साइज का विकल्प मिलता है। दोनों टीवी में 3840x2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं, इनमें आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और स्क्रीन व्यूइंग एंगल 178-डिग्री मिलता है।

दोनों ही टीवी Android TV 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। वहीं इंटरनल स्टोरेज के तौर पर इनमें 16GB स्टोरेज मिलती है। बेहतर साउंड के लिए इनमें चार स्पीकर यूनिट हैं, जो एक साथ मिलकर 24W आउटपुट देते हैं। दोनों टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपोर्ट के साथ आते हैं। 

Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में है 50W फास्ट चार्जिंग और 64 MP कैमरा

इन दोनोंं ही टीवी में क्वाड माइक्रोफोन मिलते हैं, जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल देते हैं। Realme टीवी में Amazon Prime Video, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स प्रीलोडेड हैं। इसके अलावा इनमें गूगल प्ले स्टोर और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट भी मिलता है। टीवी में को ब्लूटूथ सपोर्टेड रिमोट कंट्रोल के साथ बंडल किया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Realme TV 4K launch in India, know price and features
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3g50emC

Post a Comment

0 Comments