Naftali Bennett on Iran: बेनेट ने कहा, 'जैसा कि हमने पहले कहा था कि ईरान के संरक्षण का दौर खत्म हो चुका है. जो लोग आतंकवाद को फंडिंग दे रहे हैं, जो आतंकवादी हैं और जो आतंकी भेज रहे हैं, उन्हें इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी.' उनका यह बयान तेहरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कर्नल हसन सैय्यद खोडाई की हत्या के एक हफ्ते बाद आया है, जिनके मर्डर का आरोप इजरायल पर लगाया गया है.
from Zee News Hindi: World News https://ift.tt/o2P8keg
0 Comments